Noida Breaking News : भारत बनेगा सेमीकंडक्टर हब, ताइवान तक छिड़ी चर्चा; चंद घंटों में PM मोदी करेंगे Semicon India 2024 का उद्घाटन, CM योगी करेंगे स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन 11 से 13 सितंबर तक चलेगा, जिसमें सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रमुख हितधारक हिस्सा लेंगे।
PM मोदी ने X पर खुद दी जानकारी
पीएम मोदी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “कल, 11 सितंबर को सुबह 10:30 बजे, मैं सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा। भारत सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
ताइवान सेमीकंडक्टर हब, भारत का बड़ा कदम
वर्तमान में, ताइवान दुनिया का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर उत्पादक है, जहां सेमीकंडक्टर उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा आता है। चीन भी ताइवान पर अधिकार जताता रहा है। अब भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए कई सेमीकंडक्टर प्लांट्स की स्थापना कर रहा है, जो ताइवान की निर्भरता को कम करेगा।
2.36 लाख करोड़ का निवेश, 6 बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट्स
भारत में छह नए सेमीकंडक्टर प्लांट्स के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से मंजूरी मिल चुकी है। इन प्लांट्स में करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इनमें अदाणी ग्रुप, टाटा, और माइक्रोन जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

तीन दिवसीय सम्मेलन, भविष्य की रणनीति
Semicon India 2024 का आयोजन ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ थीम पर किया जा रहा है, जहां भारत की सेमीकंडक्टर नीति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। इस आयोजन का उद्देश्य भारत को एक वैश्विक सेमीकंडक्टर हब के रूप में स्थापित करना है।
सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे पीएम का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

IndiaSemiconductorHub #PMModiSemiconIndia #SemiconIndia2024 #CMYogiAdityanath #TaiwanSemiconductorDiscussion
Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)