आम मुद्दे
Trending

टोल से 5 किलोमीटर निजी व कमर्शियल फ्री गुजरने वाले गांव के नाम

ग्रेटर नोएडा,रफ्तार टुडे। लुहारर्ली टोल प्लाजा पर फिर लगा जाम एंबुलेंस भी फंसी रही बजता रहा सायरन टोल मैनेजमेंट नहीं देता इस तरफ कोई भी ध्यान नगला नैनसुख का मुख्य द्वार भी जाम लगने से हो जाता है बंद लुहारर्ली गेट भी हो जाता है बंद किसानों को आने-जाने में होती है।

परेशानी रोड पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे फिर भी वसूला जा रहा है शुल्क 5 किलोमीटर लोकल के लिए कमर्शियल निजी वाहन फ्री होने के बाद भी जबरन गाड़ियों की फाइल और चाबी निकालकर करते हैं दबंगई आसपास लोगों में आक्रोश बदमाशों के नाम से चलती है।

टोल पर गाड़ियां उन्हें रोक पाने में नाकाम टोल मैनेजमेंट बदमाशों का गुस्सा लोकल लोगों पर निकालते हैं गुस्सा ड्राइवरों को गाली देकर रुकवा आते हैं गाड़ियों को लोगों में भारी आक्रोश टोल पर ग्रामीणों ने व किसानों ने जल्द महापंचायत करने की दी चेतावनी

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button