गैजेट्स

यह कंपनी जल्द ला रही बिल्कुल नई ‘ब्लैकबर्ड’ मिडसाइज SUV, जोरदार अंदाज में आएगी नई कार, लुक्स पर सबसे ज्यादा अट्रैक्शन

जूनियर रेंज रोवर के नाम से की जाएगी लॉन्च?

रफ्तार टुडे, मुंबई। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ आए दिन मजबूत बनाते रहती है और अब कंपनी इसमें और भी मजबूती लाने वाली है। जल्द ही TATA की एक मिडसाइज SUV मार्केट में आने वाली है जिसे ब्लैकबर्ड कोडनेम दिया गया है। नई ब्लैकबर्ड की जगह टाटा लाइन-अप में हैरियर (Harrier) से नीचे होगी, वहीं टाटा नैक्सॉन (Nexon) इसके नीचे की जगह घेरेगी। ये कार मिडसाइड SUV होने के नाते इस सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि लुक्स के मामले में कंपनी इसे दमदार अंदाज में पेश करने वाली है।

क्रेटा को टक्कर देने वाली टाटा की आगामी ब्लैकबर्ड कूपे स्टाइल पर बनाई जा रही है और इसके साथ दमदार इंजन दिया जाएगा. Hyundai India की दमदार बिक्री वाली कारों में क्रेटा शामिल है, ऐसे में टाटा की इस मिडसाइज SUV के लिए मार्केट में मुकाबला आसान नहीं होगा। कंपनी इस SUV के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो इसे काफी ताकतवर बनाएगा। फिलहाल इस SUV की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

DD4CCEB5 94E8 479D 923A 6403E9509F83

लॉन्च की बात करें तो TATA Safari कंपनी के कार लाइन-अप का सबसे ताजा मॉडल बनने वाली है जिसे डार्क एडिशन दिया जाएगा। बाकी सभी डार्क एडिशन की तर्ज पर टाटा सफारी को भी इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। SUV को पूरी तरह काला इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा। SUV के 18-इंच अलॉय व्हील्स भी ब्लैक पेंट वाले होंगे। टाटा मोटर्स (TATA Motors) की ये प्रीमियम SUV होगी जो ना सिर्फ दिखने में धाकड़ है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button