Ryan International School News : रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा ने एक नहीं, दो-दो मैदानों में मारी बाज़ी, स्केटिंग और शतरंज में गूंजा छात्रों का जलवा, ओवरऑल चैंपियन बन रचा इतिहास...
जहां एक ओर बर्फ जैसी फिसलती स्केट्स पर बच्चों ने दिखाया संतुलन, वहीं दूसरी ओर शतरंज की बिसात पर चलीं चालें बनीं जीत की मिसाल

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा स्थित प्रतिष्ठित रयान इंटरनेशनल स्कूल ने हाल ही में दो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की है। एक तरफ जहां स्कूल के स्केटर्स ने दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में अपनी रफ्तार और संतुलन से सभी को चकित कर दिया, वहीं दूसरी ओर स्कूल के शतरंज खिलाड़ी बच्चों ने अपने दिमागी खेल से इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में बाजी मार ली।
ओपन नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में रयान की रफ्तार बनी विजयी ब्रांड
राष्ट्रीय बाल भवन, ITO दिल्ली में भारत स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 35 से अधिक स्कूलों के 400 छात्रों ने भाग लिया।
रयान स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने इस चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
स्वर्ण पदक विजेता
- युवराज भाटी (कक्षा 7A) – 2 स्वर्ण
- वैभव गुप्ता (11H) – 2 स्वर्ण
- आध्या सिंह (5A)
- रूपांशी मट्टू (11G)
- आरव मिश्रा (5F)
- लक्ष्य शर्मा (12)
रजत पदक विजेता
- यश सारस्वत (10G) – 2 रजत
- कार्तिक गौड़ (9F)
- राजबीर (3D)
- वैभव यति (4A)
कांस्य पदक विजेता
- अन्वी जयसवाल (3A)
- अश्मित (8A)
- प्रतिज्ञा (11)
इन छात्रों ने ना सिर्फ व्यक्तिगत जीत हासिल की, बल्कि टीम स्पिरिट और स्कूल का गौरव भी बढ़ाया। प्रतियोगिता में उनके संतुलन, तेजी और तकनीक की हर किसी ने तारीफ की।
शतरंज टूर्नामेंट में चला रयान का बौद्धिक मंत्र – हर चाल में छिपी थी जीत की कहानी
पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन खेल परिसर में आयोजित इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में दिल्ली और एनसीआर के 9 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। लेकिन रयान ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने एक बार फिर अपने बुद्धि कौशल और धैर्य का परिचय देते हुए 7 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

स्वर्ण पदक विजेता
- अनय सिंह (7A)
- समय (11F)
- उमैज़ा (7B)
- आयुष्मान (8B)
- मिशिका (10C)
- भावी (10A)
- इलाहान (7C)
रजत पदक विजेता
- अनन्या (7B)
- माही शर्मा (7G)
- साहित्य (7B)
- ध्रुव (9B)
- अचिंत्य (11G)
- अदविक सिंह (5B)
- कविश (8F)
कांस्य पदक विजेता
- आर्यन शुक्ला (7F)
- अव्यान (7B)
- आरव (5A)
- अनीश (9A)
इन छात्रों ने शतरंज की बिसात पर एक के बाद एक शानदार चालें चलकर न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि अपने भीतर छिपे रणनीतिक सोच और निर्णय लेने की क्षमता को भी उजागर किया।
प्राचार्य का छात्रों को आशीर्वाद और सराहना
रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा की प्राचार्य महोदया ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा,
“हमारे छात्र न केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि खेलों में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। यह सफलता उनके समर्पण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग की प्रतिफल है।”
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल भविष्य में ऐसे और आयोजनों में भाग लेकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार कार्य करता रहेगा।
रयान: सिर्फ शिक्षा नहीं, खेलों में भी बना रहा पहचान
रयान इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला, संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में भी यह स्कूल बच्चों को अनेक अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपने हुनर को पहचान सकें और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें।
यह दोहरी जीत रयान की उसी सोच का परिणाम है – “जहां शिक्षा और खेल दोनों हो संतुलित, वहीं होता है असली विकास।”
#RyanInternationalSchool #RyanGreaterNoida #SkatingChampions #ChessWinners #OverallChampion #SchoolAchievements #RaftarToday #DelhiNCRNews #StudentSuccess #SportsInEducation #SkatingStar #ChessMastermind #GreaterNoidaNews #DelhiEvents #ChampionSchool #EducationWithExcellence #RyanPride #YouthPower #RaftarTodaySports #SchoolNewsIndia #BachpanKaJosh #TalentAtItsBest #OpenNationalChampionship #InterSchoolTournament #SkatingStarsOfIndia
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)