आम मुद्दे

चप्पे पर चप्पे पर पुलिस, सीआरपीएफ का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच घोड़ी चढ़ा CRPF का दलित जवान, मानो कोई दूल्हा Z श्रेणी में चल रहा हो

बुलंदशहर, रफ्तार टुडे। बुलंदशहर में एक दूल्हा दुल्हन लेने पहुंचा, वहा चप्पे पर चप्पे पर पुलिस और सीआरपीएफ का पहरा था। इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच घोड़ी चढ़ा CRPF का दलित जवान ऐसा लगा रहा था मानो कोई दूल्हा Z श्रेणी में चल रहा हु।

बुलंदशहर में दलित सीआरपीएफ के जवान की कड़ी सुरक्षा के बीच घुड़चढ़ी कराई गई। रविवार देर शाम गांव में पीएसी और कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया। सीआरपीएफ के जवान ने एसएसपी से घुड़चढ़ी करवाने के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई की थी।

दलित सीआरपीएफ के जवान की कड़ी सुरक्षा के बीच घुड़चढ़ी कराई गई। रविवार देर शाम गांव में पीएसी और कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया। सीआरपीएफ के जवान ने एसएसपी से घुड़चढ़ी करवाने के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई की थी।

C086816E 8490 421C 8FE5 535DBB87920A
ccrpf

ककोड़ थाना क्षेत्र के गढ़ाना निवासी ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर गांव में अपनी से कुशल घुड़चढ़ी करवाने की गुहार लगाई थी। रविवार को सीआरपीएफ के जवान गौरव जाति से दलित हैं गौरव ने बताया कि गांव में घुड़चढ़ी के दौरान 1 साल पहले दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। जिसके बाद गांव में कई लोगों को जेल भी गए थे।

इस मामले में ककोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले गौरव ने पुलिस अधिकारियों से घुड़चढ़ी करवाने की प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मांग की थी। जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button