आम मुद्दे

अयोध्या में राम जन्म पर उठी खुशी की लहर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन की रामलीला मंचन रावण वेदमती संवाद से प्रारंभ होती है अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया जी OSD यमुना प्राधिकरण ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की मुख्य अतिथि जी ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए दीप प्रज्जलित में भाजपा नेता विजेन्द्र भाटी जी कोंग्रेस नेता अजय चौधरी जी भी सम्लित रहे ।

F884AB8A 49F0 4707 A1E2 B725D14CEDD4

महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया
अयोध्या में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जन्म से चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है नगरवासी उत्सव मनाते है उधर सीता जी का जन्म भी होता है अयोध्या में वशिष्ठ जी द्वारा चारो पुत्रो का नामकरण संस्कार होता है l राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जैसे- जैसे चारो राजकुमार बड़े होते है l दशरथ जी चारो राजकुमारों को वशिष्ठ जी के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज देते है उधर विश्वामित्र सुबाहु मारीच के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के पास जाते है और राम लक्ष्मण को माँग कर लाते हैं
विश्वामित्र जी के आशीर्वाद से भगवान श्री राम जी के द्वारा ताडका – सुबाहु – मारीच का वध कर दिया जाता है
उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी ने बताया कल की लीला में अहिल्या उद्धार, जनकपुरी भृमण, गौरी पूजन लीलाओ का मंचन होगा

इस अवसर पर मनोज गर्ग सौरभ बंसल ओमप्रकाश अग्रवाल विनोद कसाना कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास जतन भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना अरुण गुप्ता विशाल जैन विकास गर्ग सुरेंद्र तायल विकास आर्य रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button