आम मुद्दे

ट्यूशन फीस ₹184 बाकी रहने पर स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रा का बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र छीना

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। : ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू स्थित एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापक के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शिखा तंवर एवं उनके पिता के साथ शोषण एवं बदसलूकी करते हुए छात्रा के हाथ से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 के प्रवेश पत्र को कक्षा अध्यापक ने छीन लिया और पिता पुत्री को स्कूल से बाहर कर दिया।

इस प्रकरण की शिकायत सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं छात्रा के पिता रमेश तंवर ने जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को लिखित में की है।

E1FEF924 8CB3 4CBE A965 5C4B3F39786A

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि छात्रा शिखा तंवर कक्षा 3 से एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्रा की फीस मात्र 3 महीने की जमा नहीं थी जिस को लेकर स्कूल प्रशासन ने अनेकों बार छात्रा का फीस के नाम पर शोषण किया। छात्रा के पिता से स्कूल प्रशासन ने ट्यूशन फीस पर अतिरिक्त जुर्माना लगाकर फीस वसूली।

छात्रा के पिता ने ₹12000 फीस जमा कर दी मात्र एक सौ ₹184 बाकी रह गए तो प्रधानाचार्य के कहने पर कक्षा अध्यापक ने आकर पिता के सामने पुत्री के हाथ से बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र छात्रा से छीन लिया और स्कूल से डरा धमकाकर पिता पुत्री को भगा दिया।

इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के लेटर पैड पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से शिकायत की है और कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button