आम मुद्दे

विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में आज सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चो के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे । विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में आज सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चो के द्वारा जन जागरूकता व शुभकामनाएं देने के लिए एक रैली निकाली गई जिसके माध्य्म से इन छोटे छोटे बच्चो ने बस्ती के लोगो को भारत नववर्ष के लिए जागरूक किया व ओम पताका वितरण के साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दिया।

4634F1A0 D405 4833 9234 746FE59D9C17

बच्चो को रैली के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया इस अवसर पर राजेश गर्ग,अरुण गुप्ता,ए के त्यागी,दयानंद शर्मा, रामपाल,रामतपेश्वर,सीमा भसीन,निधि विश्वकर्मा,अंजू राणा,व समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित था

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button