Uncategorized

गांव के तालाब का सौंदर्यकरण एवं खेलकूद के मैदान की मांग को लेकर भारत सरकार के पंचायत सचिव को सौंपा पत्र

गांव के तालाब का सौंदर्यकरण एवं खेलकूद के मैदान की मांग को लेकर भारत सरकार के पंचायत सचिव को सौंपा पत्र

औरंगाबाद, रफ्तार टुडे: औरंगाबाद क्षेत्र के मुढ़ी बकापुर में भारत सरकार में पंचायत सचिव विवेक भारद्वाज ने गांव के सचिवालय में बैठक कर गांव की समस्याओं एवं गांव के विकास हेतु चर्चा की। उन्हीं के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गांव के सचिवालय में पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संरक्षक मास्टर रामरिछपाल सिंह के नेतृत्व में विवेक भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि भारत सरकार में तैनात पंचायत राज सचिव विवेक भारद्वाज एवं जनपद के आल्हा अधिकारियों ने गांव के विकास एवं उत्थान हेतु गांव का दौरा किया।

1000256712

उन्होंने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के लेटर पैड पर भारत सरकार के पंचायत सचिव महोदय को गांव के तालाबों का जीणोद्धार एवं खेलकूद की मांग को लेकर ग्रामीणों की तरफ से पत्र भी दिया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पंचायत राज सचिव के गांव पहुंचने पर संगठन के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।


इस दौरान मास्टर रामरिछपाल सिंह, पीके शर्मा, नीरज भाटी, मनजीत मंडार, विनोद ठेकेदार, योगेंद्र लोधी, प्रेमपाल लोधी, नितिन मंडार, लोकेश भड़ाना, विपिन नन्हे मास्टर जी, धर्मपाल सिंह गुर्जर, श्री भगवान शर्मा, बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button