देशप्रदेश

The death toll increased amidst the improving situation of Corona | कोरोना के सुधर रहे हालात के बीच मौत का आंकड़ा बढ़ा

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig 01062021 corona21698326 1 1636926001

कोरोना से सुधर रहे हालात के बीच मौत का आंकड़ा फिर बढ़ रहा है। रविवार को नवंबर माह में कोरोना से तीसरी मौत हुई। हालांकि राहत की बात है कि संक्रमण दर के साथ मामले भी कम आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 36 नए मामले सामने आए वहीं 47 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 1 मरीज की मौत हो गई।

दिल्ली में अभी तक 1440424 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1414981 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25094 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 349 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 151 मरीज भर्ती हैं।

वहीं कोविड केयर सेंटर में 4 और होम आइसोलेशन में 158 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 54161 टेस्ट हुए जिसमें 0.07 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button