देशप्रदेश

Police caught the accused who came to supply Rohtak from Delhi, many fake products including soap, tea leaves, salt recovered | दिल्ली से सप्लाई करने रोहतक आया आरोपी गिरफ्तार, साबुन-चाय-पत्ती, नमक समेत कई नकली प्रोडक्ट बरामद

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Police Caught The Accused Who Came To Supply Rohtak From Delhi, Many Fake Products Including Soap, Tea Leaves, Salt Recovered

रोहतक43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी के पास से बरामद डेटोल मार्क की नकली साबुन। - Dainik Bhaskar

आरोपी के पास से बरामद डेटोल मार्क की नकली साबुन।

हरियाणा के रोहतक जिले में शनिवार रात एक डिटेक्टिव कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर शहर में छापामारी की। टीम ने सोनीपत रोड स्थित मानसरोवर के पास रेड मारकर एक कार सवार को काबू किया। कार में भारी संख्या में कई ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान भरा था। पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी को गिरफ्तार करके सामान को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी से बरामद नकली वॉशरूम क्लीनर।

आरोपी से बरामद नकली वॉशरूम क्लीनर।

पिछले काफी समय से मिल रही थी शिकायत
आईपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव प्राइवेट कंपनी के फील्ड अफसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी टाटा और डाबर समेत अन्य कई कंपनियों के लिए काम करती है। काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रोहतक में इन कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है। इसके बाद उनकी कंपनी ने सर्वे किया, जिसमें पता चला कि नई दिल्ली का दीपक विहार निवासी राजेश कुमार रोहतक में नकली सामान सप्लाई कर रहा है। सूचना मिली कि वह शनिवार रात भी माल सप्लाई करने के लिए आएगा।

आरोपी से बरामद नकली चाय-पत्ती व नमक।

आरोपी से बरामद नकली चाय-पत्ती व नमक।

इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सिविल लाइन थाना पुलिस को साथ लेकर मानसरोवर पार्क के नजदीक एक टाटा-एस गाड़ी को पकड़ा गया। गाड़ी चेक करने पर उसमें से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ। जो सामान बरामद हुआ, उसमें टाटा की नकली चाय पत्ती, नमक, डेटोल साबुन, एमडीएच मसाले, हारपिक, हेयर ऑयल आदि सामान था।

छापामारी की भनक लगने के बाद वह व्यक्ति नहीं आया, जिसे माल सप्लाई करना था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके सामान को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। फील्ड अफसर ने बताया कि रोहतक में ब्रांडेड कंपनियों के जूते और कपड़े भी मिलते हैं, जिन पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button