रेवाड़ी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में मुठभेड़ के बाद चर्चा करते हुए पुलिसकर्मी।
हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार की देर शाम गुरुग्राम के फरूखनगर CIA टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक कुख्यात बदमाश घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम व रेवाड़ी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 संगीन मामलों में नामजद गुरुग्राम के पटौदा एरिया के गांव जोनियवास निवासी कौशल ने 2 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-10 में कृष्ण नाम के एक ठेकेदार की किडनैपिंग के बाद गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद क्राइम ब्रांच के अलावा फरूखनगर CIA की टीम कौशल व उसके साथियों की तलाश कर रही थी। शनिवार शाम करीब 5 बजे फरूखनगर CIA टीम को पता चला कि कौशल अपने एक साथी के साथ स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी की तरफ जा रहा है। CIA टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया।

मुठभेड़ के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
देर शाम रेवाड़ी के गांव बुडाना में कौशल व उसके साथी गुरुग्राम के ही हेडाहेड़ी निवासी अनिल के साथ CIA टीम की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश कौशल के पैर में एक गोली लगी, जबकि अनिल को मौके पर ही दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना के बाद रेवाड़ी पुलिस में भी सनसनी फैल गई। पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं घायल कौशल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी ठीक है। पुलिस की माने तो मुठभेड़ में सिर्फ 2 राउंड फायर हुए। कौशल किस गैंग से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
रेवाड़ी के धारूहेड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कौशल का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसपर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, फायरिंग, आर्म्स एक्ट जैसे 10 संगीन मामले दर्ज है। अभी पूछताछ जारी है। उसके बाद ही आगे की जानकारी बताई जाएगी।