Auto Expoगैजेट्सताजातरीन

Yamaha ने लॉन्च किया सबसे दमदार स्कूटर, ग्राहकों की मिलेगी सबसे कम रेट में?

रफ्तार टुडे। ग्राहकों की पसंद और मौजूदा ट्रेंड के अलावा कई सारी बातों को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता किसी गाड़ी को डिजाइन करते हैं। यही बात यामाहा के नए स्कूटर में देखने को मिली है जहां वीनो 50 सीसी स्कूटर को जापान के बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है। यामाहा वीनो दिखने में अतरंगी है और इसे नए जमाने के ग्राहकों को टार्गेट करके तैयार किया गया है। 2022 मॉडल के लिए इस स्कूटर को दो नए में पेश किया गया है जिनमें बॉनी ब्लू और मैट आर्मर्ड मैटेलिक शामिल हैं। ये नए रंग स्कूटर के क्लासिक डिजाइन में इजाफा करते हैं। असल में ये स्कूटर दो नहीं बल्कि तीन रंगों में आता है जिसमें डुअल टोन के अलावा टैन ब्राउन का इस्तेमाल किया गया है।

B7C3FE33 0DE0 4BB8 8084 5D136FBD693B

यामाहा के नए वीनो 50 में नए रंगों के अलावा इसके लुक को जारदार बनाने का काम कंपनी ने भरपूर किया है, हालांकि 2022 मॉडल में सिर्फ नए रंग दिए गए हैं। वैसे तो इस स्कूटर को अब ज्यादा बदलावों की जरूरत है भी नहीं, इसके फीचर्स शानदार हैं और रेट्रो प्रोफाइल का ये स्कूटर गोल हेडलैंप्स और रियर व्यू मिरर के साथ आता है। इसके साथ दमदार साइड पैनल्स दिए गए हैं जो इसे एंटीक लुक देते हैं। सामान रखने के लिए भी इस स्कूटर में खूब सारी जगह दी गई है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी ने बाइक के दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया है।

EE59101E 048A 4F79 BED9 909C479F066C

यामाहा वीनो के साथ कंपनी ने 49 सीसी का इंजन दिया है जो 8000 आरपीएम पर 4.5पीएस ताकत और 6000 आरपीएम पर 4.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये स्कूटर आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (Scooter Idle Start-Stop System) के साथ आता है, इससे ट्रैफिक की दशा में बड़ी मात्रा में पेट्रोल बचाया जा सकता है। 50 सीसी के इस स्कूटर की कीमत भारतीय नजरिए से काफी कम होनी चाहिए, लेकिन जापान में इसका दाम 203,500 येन है जो हमारी करंसी में करीब 1.33 लाख रुपये होती है। वैसे भी भारतीय बाजार में 50 सीसी स्कूटर का स्कोप बहुत कम है और यहां इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद भी बहुत कम है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button