Uncategorized

ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक, जनता में बैठा भय

रफ्तार टुडे। सेक्टर पी 3 में भी कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और रोज किसी न किसी को इनका शिकार होना पड़ता है परंतु कही से कोई सहयोग चाहे वो प्राधिकरण हो या प्रशासन नही मिल रहा है , रोज समाचार पत्रों के माध्यम से कहीं न कही की खबर छपती है कुत्तों के आतंक की और बड़े बड़े हादसे भी हो चुके है परंतु अभी तक तंत्र के द्वारा कोई मुहिम नही चलाए ।


सेक्टर के लोग तो घर में घुस जायेंगे बाहर नहीं आयेंग परंतु आज ग्रेनो प्राधिकरण के गार्बेज कर्मचारी को ही बी ब्लॉक में अचानक एक कुत्ते ने काट लिया जिससे अब सुधार कार्य में लगे प्राधिकरण के कर्मचारी भी डर है।

5934048E 030B 40C7 BDF4 40038788AF52


मेरा सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण और DM गौतम बुद्ध नगर से विनम्र अनुरोध है की इस गंभीर समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित कर कुछ आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही जल्द रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button