देशप्रदेश

The posts of DBC personnel lying vacant for years will be filled soon. | वर्षों से खाली पड़े डीबीसी कर्मियों के पदों को जल्द भरा जाएगा

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सालों से रिक्त पड़े डीबीसी कर्मचारियों के पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इस संबंध में महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि सदन ने डीबीसी कर्मचारियों के खाली पड़े पदों के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है।

इसके लिए निगमायुक्त को निर्देश दिया गया गया है कि वे वर्तमान मौसम व महामारी जनित परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए निगम में मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के सभी खाली पड़े पदों को जलद से जल्द भरा जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button