आम मुद्दे

नोएडा नवनियुक्त सीईओ श्री लोकेश एम से कांग्रेसियों ने मुलाकात कर स्वागत किया एव नोएड़ा की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा महानगर काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश सचिव मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुलाकात कर स्वागत किया एव नोएड़ा की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा,पूर्व प्रदेश सदस्य काँग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि हम सब काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त सीईओ श्री लोकेश एम जी को बधाई दी और नोएड़ा के गाँव सहित शहर की समस्याओं से अवगत कराया।

नोएड़ा देश का हाईटेक शहर है लेकिन हर साल बरसात का मौसम शुरू होते ही पूरा नोएड़ा जलमग्न हो जाता है,नोएड़ा के गाँवो के मुख्य रास्तो में एव सेक्टरों के रास्तो बरसात का पानी भर जाता है इससे लोगो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है बरसात के पानी से बीमारियां होने का डर रहता है लगातार गाँवो ओर सेक्टरों में लार्वा दवाइयों का छिड़काव होना चाइये,नोएड़ा के सभी गाँवो में पानी की सप्लाई सुजारु रूप से होनी चाइये।

जिससे लोगो को पानी मिल सकें,गाँवो के पार्को में लगी ओपन जिमोमको ठीक किया जाना चाइये पार्को का सौन्दर्यकर्ण होना चाइये,नेता काँग्रेस लियाकत चौधरी ने कहा है कि नोएड़ा के किसानों की प्रमुख समस्याओं को भी अवगत कराया जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निस्तारण होना चाइये,गाँवो के बारात घरों का सौन्दर्यकरण हो जिससे ग्रामीणों को सुविधा का लाभ मिल सकें,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा ने कहा है कि गाँवो ओर फैक्ट्री एरिया में लगें साइन बोर्डो को ठीक से लगाया जाए और दोनों तरफ से प्रिंट किया जाए।

जिससे आने जाने वालों को दोनों तरफ से दिखाई दे,गाँवो सहित शहर की सीवर लाइनो को नियमित रूप से सफाई की जानी चाइये जिससे सीवर का पानी सड़क पर न आएं,नोएडा के गांवों में झज्जर पड़ी सड़को को ठीक किया जाना चाइये,पूर्व सचिव दयाशंकर पांडेय ने कहा है कि हम सब कांग्रेसजन आपसे ये निवेदन करते है कि सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये जिससे नोएड़ावासियों को राहत मिल सकें।

मिलने वालों में नेता वरिष्ठ लियाकत चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा,नेता दयाशंकर पांडेय,सतीश पांचाल सहित कार्यकर्ता रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
07:04