आम मुद्दे

सैक्टर 49 नौएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का निर्वाचन रविवार को सम्पन्न हुआ

नोएडा, रफ्तार टुडे। चुनाव अधिकारी साकार गुप्ता और संजय त्यागी की निगरानी में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया व निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
चुनाव में निर्विरोध रूप से प्रशान्त त्यागी को अध्यक्ष, विजय भाटी को महासचिव, परमात्मा शरण बंसल को कोषाध्यक्ष, पवन भण्डारी को उपाध्यक्ष, पंकज कुमार देशवाल को संयुक्त सचिव चुने गए। ब्लॉक प्रतिनिधि में विवेक शर्मा, एस पी सिंह, विकास कपूर, आनंद जौहरी, बी आई शाह, राजीव छिब्बर, उमेश कुमार और अजय सेठी चुने गए।

पूर्व में सैक्टर 49 आरडब्ल्यूए के निर्वाचन बेहद संवेदनशील रहे हैं जिसके चलते इन्हें पुलिस प्रशासन व पीएसी की देखरेख में सम्पन्न कराया जाता रहा है किन्तु इस बार सैक्टर के वरिष्ठ नागरिकों के हस्तक्षेप व सहयोग से यह निर्वाचन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button