खेलकूद

कप्तानी को लेकर जडेजा ने धोनी पर किया तंज, कहा- कप्तानी नहीं तो क्यों ले रहे फैसले, दर्शक मुझसे पूछते हार का कारण?

दिल्ली, रफ्तार टुडे । कप्तानी को लेकर सर रविंदर जडेजा ने धोनी पर तंज कसते हुए कहा कि धोनी अब कप्तान नहीं रहे तो क्यों ले रहे टीम के फैसले। दर्शक और टीम के मालिक मुझसे पूछते हार का कारण क्या रहा।

IPL का 15वां सीजन धीरे धीरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। इस सीजन के आगाज से पहले ही एमएस धोनी ने बड़ा ऐलान किया था और कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन ज्यादातर फैसले खुद माही ले रहे हैं। मैदान पर भी वे कप्तान की तरह एक्टिव दिख रहे हैं। कई सीनियर खिलाड़ी धोनी के इस रवैये पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

ED61E1E9 72BC 4B4A BDE6 6853396EFE9C

इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी अजय जडेजा ने कहा है कि जब कप्तान रवींद्र जडेजा हैं तो धोनी दखल क्यों दे रहे हैं। अजय जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान अब भी गेम को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं।

जडेजा ने लाइव शो में कहा, ”यह गलत है, इसमें कोई संदेह नहीं है। देखिए मैं धोनी के स्वभाव के कारण उनके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं। अगर यह आखिरी मैच होता, या ग्रुप में क्वालीफिकेशन के मामले में करो या मरो की स्थिति होती, तो मैं शायद समझ सकता था कि आप बागडोर संभालना चाहेंगे क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण चरण है। लेकिन अगर यह केवल दूसरे मैच में होता है तो यह अच्छा नहीं लगता है।”

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button