देशप्रदेश

Indigo will deliver goods from airport to home for Rs 325 | एयरपोर्ट से घर तक 325 रुपए में समान पहुंचाएगी इंडिगो

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कहा है कि वे डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सर्विस शुरू कर रही है। इंडिगो अब सिर्फ 325 रुपये में एयरपोर्ट से घर तक यात्रियों का लगेज पहुंचाएगी। इंडिगो के इस सर्विस के बाद एयरपोर्ट से घर से सामान एयरपोर्ट तक लाना और फिर बोर्डिंग करवाकर कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार करना यात्रियों को इन सभी टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।

यात्री कोई काम होने पर एयरपोर्ट पर समान छोड़कर किसी जरूरी काम से घर के बजाया कहीं और जा सकता है इस सर्विस के तहत यात्री सामान आपके घर से जहां आप जा रहे हैं वहां या जहां का एड्रेस दे वहां तक पहुंचा दिया जाएगा।

इन शहरों में मिलेगी ये सुविधा
इंडिगो ने यह सर्विस फिलहाल बैंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए शुरू की गई है। रिस्पॉन्स मिलने पर इस सर्विस को और शहरों में शुरू करेगी। यात्रियों को इस सुविधा के लिए मात्र 325 रुपये देने होंगे। इस सर्विस का नाम 6 ईबैगपोर्ट रखा गया है, जिसके जरिए ग्राहक फ्लाइट के उड़ान भरने के 24 घंटे पहले ही बैगेज सर्विस का फायदा उठा सकते हैं, इस सर्विस के लिए कंपनी कार्टरपोर्टर के साथ पार्टनरशिप करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button