आम मुद्दे
Trending

Greater Noida West: जलपुरा गांव में करोड़ों की जमीन हुई कब्जामुक्त, एसडीएम दादरी ने भूमाफियाओं को दी एफआईआर की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जलपुरा गांव में बुधवार को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का पीला पंजा चला है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम के साथ मिलकर एसडीएम दादरी ने जलपुरा गांव में 54 बीघा जमीन कब्जा मुक्त करवाई है। इस दौरान अलोक कुमार ने जमीन पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा से उन्होंने कब्जा किया तो एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।

एसडीएम दादरी आलोक कुमार ने बताया कि जिले में पिछले करीब 6 महीनों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ महाअभियान चला हुआ है। अभी तक जनपद में 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति को कब्जा मुक्त किया गया है।

अभियान के चलते बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित जलपुरा गांव में 54 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त किया है। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए हैं। मौके पर एसडीएम आलोक कुमार मौजूद है। आलोक कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोबारा से इस जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का काम किया जाएगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button