आम मुद्दे

पतवाड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी ही जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहा है?

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसान की जमीन से अवैध निर्माण को तोड़ने का कोई देरी नहीं करता है। जबकि पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण द्वारा ही अधिकृत जमीन पर अवैध कब्जा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सिर्फ कागजों में ही अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई चल रही है। पतवाड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर कब चलेगा?

अवैध निर्माण की जांच पूरी, कागजों में तोड़ने के आदेश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी जांच लगभग साल भर पहले ही पूरी कर चुका है। जिसमें प्राधिकरण ने जून महीने में जिला प्रशासन को भी अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था। उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा भी पतवाड़ी की खसरा नंबर 371 पर निर्मित अवैध निर्माण को धवस्त करने के लिए पुलिस उपायुक्त से पुलिस बल की मांग की थी। लेकिन अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रहा गयी। जमीन पर बुलडोजर चलता नजर नहीं आ रहा है।

आखिरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इतना कमजोर कैसे हो सकता है। कि अपनी अधिग्रहण की गई भूमि को भी कब्जा मुक्त नहीं करा पा रहा है। अवैध निर्माण को रोकने के बड़े-बड़े वादे करने वाले अधिकारी, पतवाड़ी में अपनी जमीन को क्यों खाली नहीं करा पा रहे हैं? जबकि अवैध निर्माण पर प्रदेश सरकार की नीति बिल्कुल साफ है कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी जमीन कब्जाने आने की छूट नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button