Uncategorized

नॉएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के नाम से फ़र्ज़ी SMS

गौतम बुद्ध नगर के ज़ेवर विधान सभा का चुनाव अब रोचक मोड़ लेता जा रहा है। सभी दल ने चुनाव में अपना पूरा ज़ोर लगा रखा है। अभी अभी पता चला है क्षेत्र में फ़र्ज़ी SMS भी भेजे जा रहे है।

फ़र्ज़ी SMS मामले कि खुलासा स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि जेवर विधानसभा में उनके नाम से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मैसेज किये जा रहे हैं, जो कि उनके द्वारा नहीं किये गए हैं। इसलिए उन्होंने जेवर के सम्मानित मतदाताओ से अपील की है, कि ऐसे किसी भ्रम फ़ैलाने वाले सन्देश से गुमराह ना हों। सांसद महोदय ने इसकी पुलिस एवं चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।

अब इस SMS प्रकरण की जाँच की जा रही है।

43E0E17A 4444 4D42 B309 4392B2E662CD
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button