फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- 24 घंटे में जिले में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया। यही नहीं जिले में आक्सीजन और वैंटिलेटर पर भी कोई केस नहीं है।
कोरोना से जिले को बड़ी राहत है। इस समय जिले में कोरोना का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सोमवार को जिले में रिकवरी रेट 99.28 प्रतिशत पर पहुंच गया। 24 घंटे में जिले में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया। यही नहीं जिले में आक्सीजन व वैंटिलेटर पर भी कोई केस नहीं है। जिले में सैंपल पॉजिटिव रेट जीरो प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.28 व एक्टिव केस रेट 0.01 प्रतिशत है।
डीसी जितेन्द्र यादव के अनुसार हालांकि इस समय कोई भी मरीज अस्पताल में नहीं है। लेकिन होम आइसोलेशन पर 8 लोगों को रखा गया है। एक्टिव केस अब केवल 8 हैं। अभी तक जिले में 1160881 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। इनमें से 99868 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1059802 लोग निगेटिव मिले। अभी 926 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। डीसी के अनुसार कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर पूरा जोर है। जिले में 24 घंटे में 1427 लोगों के टेस्ट किए गए। डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि फेस्टिवल सीजन में बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ होगी। ऐसे में कोरोना गाइड लाइंस का पूरा पालन करें। मास्क का उपयोग करें। जितना संभव हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें।