ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida News: फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा का प्राधिकरण घेराव, 7 सूत्रीय मांगों पर दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 15 दिन का समय दिया है ताकि वे उपरोक्त मांगों को पूरा कर सकें। अगर प्राधिकरण इन मांगों पर कार्य नहीं करता है तो फेडरेशन आमजन को जोड़कर एक बड़ा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। ओएसडी श्री हिमांशु वर्मा ने उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। 18 जुलाई 2024 को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर और महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में शहर की 45 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का घेराव किया। इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में प्रत्येक सेक्टर और सोसाइटी से दो-दो पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रमुख मांगें और ज्ञापन सौंपना

फेडरेशन ने पैदल मार्च करते हुए प्राधिकरण के गेट को सांकेतिक रूप से बंद किया और 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री हिमांशु वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें शामिल थीं:

  1. घरों से निकलने वाले कूड़े के चार्ज को वापिस लेना।
  2. पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी को रोकना।
  3. प्राधिकरण में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को बंद करना।
  4. फेडरेशन और प्राधिकरण की नियमित बैठकें आयोजित करना।
  5. ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी को रोकना।
  6. मित्र एप की मॉनिटरिंग सक्षम अधिकारी द्वारा करना।
  7. शहर में प्रस्तावित बड़ी योजनाओं जैसे बोडकी जंक्शन, बस डिपो आदि पर कार्यवाही को तेजी से अंजाम देना।
FB IMG 1721305622928
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा का प्राधिकरण घेराव: 7 सूत्रीय मांगों पर दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
रफ़्तार टुडे की न्यूज

प्राधिकरण को अल्टीमेटम और आश्वासन

फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 15 दिन का समय दिया है ताकि वे उपरोक्त मांगों को पूरा कर सकें। अगर प्राधिकरण इन मांगों पर कार्य नहीं करता है तो फेडरेशन आमजन को जोड़कर एक बड़ा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। ओएसडी श्री हिमांशु वर्मा ने उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख उपस्थित लोग

इस मौके पर श्री बिजेंद्र मालिक, श्री आलोक नागर, श्री सतीश भाटी, श्री योगेन्द्र मावी, श्री रणजीत प्रधान, श्री देवराज नागर, इंजी श्यामवीर सिंह भाटी, श्री लोकेश चौहान, श्री तिलक्राम भाटी, श्री सुशील शर्मा, श्री अरविंद भाटी, श्री सुभाष भाटी, श्री कुंवर पाल नागर, श्री एस पी कर्दम, श्री युधिष्ठिर शर्मा, श्री नीरज कौशिक, श्री प्रेम सिंह, श्री राजकुमार, श्री दीपक ठाकुर, श्री अरविंद पहलवान, श्री अजय चौधरी, श्री राजेश डेढ़ा, श्री सूरत नागर, श्री बलराज हूण, श्री रवि भाटी, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती गीतिका सक्सेना, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री परितोष भाटी, श्री शेर सिंह भाटी, श्री जितेंद्र भाटी, श्री संजय कसाना, श्री एनपी सिंह, श्री जितेंद्र भाटी एड., श्री रिशिपाल भाटी, श्री सतीश शर्मा, श्री जसवंत सिंह, श्री प्रमोद भाटी, धन प्रकाश शर्मा, श्री धर्मवीर मावी, श्री बीरेश बेसला, श्री नवीन शर्मा, श्री मनीष भाटी, श्री अजब सिंह, श्री मनोज नागर, श्री पवन नागर, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री आलोक साध, श्री राजकुमार, डॉ. राकेश चपराना, श्री सुधीर चौधरी, श्री मंतवीर बैशला, श्री उदयवीर तोंगड़, श्री सुधीर त्यागी, श्री जितेंद्र मावी, श्री अनिल खटाना, श्री अरूण शर्मा, श्री पंकज शर्मा, श्री प्रदीप भाटी, श्री भुवनेश गर्ग, श्री क्रिस्टोफर, श्री अमृता सिंह, श्री के.पी. मावी, श्री ब्रजेश भाटी, श्री सतवीर सिंह, श्री अहलकर प्रधान, श्री अमित, श्री पंकज, श्री राजेश शर्मा, श्री प्रमोद प्रधान, श्री उपेन्द्र, श्री हृदेश, श्री राजेश तिवारी, श्री आर.के. सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हैशटैग्स: GreaterNoida #RWAFederation #Protest #NoidaAuthority #RaftarToday

रफ्तार टुडे के साथ जुड़े रहने के लिए:
रफ्तार टुडे ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे को लाइक करें और जुड़े रहें हर ताजगी भरी और निष्पक्ष जानकारी के साथ।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button