ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगरशिक्षा

Shiksha Expo News : ग्रेटर नोएडा में "भारत शिक्षा एक्सपो 2025" का भव्य समापन, शिक्षा के महाकुंभ ने रचा भविष्य की नींव का नया अध्याय, देश और विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने किया सहभाग


ग्रेटर नोएडा, 26 अप्रैल 2025:
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-II स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का समापन समारोह शिक्षा, नवाचार और युवा ऊर्जा का एक ऐतिहासिक संगम बनकर उभरा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय मेले ने 1 लाख से अधिक छात्रों, अभिभावकों, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को आकर्षित किया।

यह आयोजन केवल एक शैक्षिक मेला नहीं रहा, बल्कि भारत के भविष्य के शैक्षिक परिदृश्य को आकार देने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश के 100 से अधिक शीर्ष संस्थानों और स्टार्टअप्स ने अपने नवीनतम पाठ्यक्रमों, नवाचारों और करियर के अवसरों का प्रदर्शन किया।


समापन सत्र में प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन सत्र के दौरान डॉ. एच. चतुर्वेदी, निदेशक जनरल, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंच साझा किया प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, यूपी-एसएलक्यूएसी और नोडल अधिकारी, भारत शिक्षा एक्सपो 2025; प्रो. (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वाइस चांसलर, गलगोटियास विश्वविद्यालय; तथा महिप सिंह, हेड-इनnovation हब, ए.के.टी.यू., समेत अन्य विशिष्ट गणमान्य अतिथियों ने।

डॉ. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा, “आने वाला दशक भारतीय शिक्षा जगत के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा। भारत शिक्षा एक्सपो जैसे मंच छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहे हैं।”

उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श केंद्र बताते हुए कहा कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं भारत को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।


देश और विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने किया सहभाग

इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख संस्थान —

  • गलगोटियास विश्वविद्यालय,
  • जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट,
  • जीएलए विश्वविद्यालय,
  • शारदा विश्वविद्यालय,
  • जेएसएस विश्वविद्यालय,
  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,
  • आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस,
  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,
  • आईईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स,
  • ईशान एजुकेशनल इंस्टिट्यूट,
  • दिल्ली टेक्निकल कैंपस,
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS)
    जैसे प्रमुख संस्थानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

तीन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय — ग्रिगोल रोबाकिद्ज़े यूनिवर्सिटी (जॉर्जिया), कर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (रूस) और व्हिटवर्थ यूनिवर्सिटी (यूएसए) ने भी अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन किया।

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के स्टॉल्स ने छात्रों के बीच विशेष आकर्षण बटोरा।


स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचारों का अनूठा संगम

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का एक महत्वपूर्ण आकर्षण रहा — AKTU द्वारा प्रस्तुत 15 स्टार्टअप्स का प्रदर्शन। इन युवा नवाचारियों ने शिक्षा, तकनीक और समाज कल्याण के क्षेत्रों में अद्वितीय समाधान प्रस्तुत किए।

इसके अलावा, क्रीएथॉन, आइडियाथॉन, हैकाथॉन, स्टार्टाथॉन और कोडथॉन जैसी प्रतियोगिताओं ने छात्रों को अपने कौशल का परिचय देने का सुनहरा अवसर दिया, जिसमें लगभग 3,000 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।


क्विज मुकाबलों में छात्र प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन

तीसरे दिन के क्विज फाइनल राउंड में दिल्ली-एनसीआर के सात प्रतिष्ठित स्कूलों — भारत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, प्रज्ञान स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल — ने शिरकत की।

रायन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, बाल भारती पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

समापन समारोह के दौरान डॉ. एच. चतुर्वेदी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे छात्रों में जबरदस्त उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

JPEG 20250426 194804 6556704468684361373 converted
प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, यूपी-एसएलक्यूएसी एवं नोडल, भारत शिक्षा एक्सपो 2025, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. एच. चतुर्वेदी, निदेशक जनरल, आईआईएलएम विश्वविद्यालय का सम्मान करते हुए।

निःशुल्क शिक्षा और करियर परामर्श से हजारों छात्रों को मिला मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान 600 से अधिक छात्रों ने नि:शुल्क करियर काउंसलिंग और शिक्षा परामर्श का लाभ उठाया। इसके अलावा, ड्रोन शो, आईटी डेमोंस्ट्रेशन, प्रकृति व रोबोटिक्स कार्यशालाएं और रोबो रेस एवं रोबो सॉकर जैसे आयोजनों ने छात्रों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू कराया।

टी-सीरीज़ स्टेज वर्क्स अकादमी के सहयोग से आयोजित गायन प्रतियोगिता में भी लगभग 100 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।


ग्रेटर नोएडा को शिक्षा के वैश्विक मानचित्र पर लाने की पहल

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा को शिक्षा, नवाचार और ज्ञान केंद्र के रूप में उभरने का अवसर मिला है।

डॉ. चतुर्वेदी ने विशेष रूप से कहा, “भारत शिक्षा एक्सपो शिक्षा का एक ऐसा महाकुंभ है, जो हर वर्ष भारत के शैक्षणिक भविष्य को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।”


अगले संस्करण की तैयारी शुरू

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 की अपार सफलता ने आयोजकों को उत्साह से भर दिया है। अब सभी की निगाहें 23 से 25 अप्रैल 2026 को होने वाले तीसरे संस्करण पर टिकी हैं, जहां और भी अधिक भव्यता और नवीनता देखने को मिलेगी।

यह आयोजन एक प्रेरणा बनकर उभरा है कि कैसे शिक्षा, तकनीक, नवाचार और वैश्विक सहभागिता के जरिए भारत एक “विश्वगुरु” बनने की दिशा में अग्रसर है।


#️⃣ हैशटैग्स:
#भारत_शिक्षा_एक्सपो2025 #GreaterNoida #EducationExpo #IndiaEducationExpo #ShikshaMahakumbh #KnowledgePark #HigherEducation #StudyAbroad #Startups #InnovationHub #DroneShow #Robotics #EduTech #CareerCounselling #Scholarship #StudentLife #ExpoHighlights #FutureOfEducation #RaftarToday #NoidaNews #EducationalEvent #GreaterNoidaNews #EducationMatters #InnovationMatters #ExpoSuccess #EducationIndia


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button