Uncategorized

श्री शिव बालाजी धाम मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

  • चोला चढ़ा कर हनुमान जी का किया गया भव्य श्रृंगार
  • हवन के बाद हुआ प्रसाद वितरण

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। मंगलवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी परिसर में स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में प्रातः 8 बजे हनुमान जी का चोला चढ़कर सिंगार किया गया, 9:00 बजे हवन का आयोजन किया गया। हवन समापन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया।


बता दें कि गुलमोहर एन्क्लेव में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर को भव्यता के साथ सजाया गया। इस बार मंगलवार को ही हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण इस दिन का विशेष महत्व माना गया। प्रातःकाल में हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाकर श्रंगार किया गया और मिष्ठान व फलों से भोग लगाया गया। इसके बाद मन्दिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। प्रातः काल शुरू हुए हवन में सोसायटी के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

हवन के समापन के बाद हनुमान जी की आरती हुई और इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री शिव बालाजी धाम मंदिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक एवं गुलमोहर एनक्लेव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि श्रीराम भक्त हनुमान जी सभी भक्तों के संकट हर लेते हैं। हनुमान जी की भक्ति से श्रीराम जी की भक्ति का मार्ग भी स्वतः ही खुल जाता है। पवनपुत्र हनुमान जी की वंदना कर हम समस्त जगत के कल्याण की कामना करते हैं।

IMG 20240423 WA0026


उन्होंने बताया कि इस साल हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही खास संयोग में होने से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि हनुमान जन्मोत्सव इस बार मंगलवार के दिन है। इसके अलावा इस दिन व्रज योग, सुनफा योग, वाशि योग और मंगल के स्वामी चित्रा नक्षत्र भी पड़ रहा है। साथ ही इस दिन मंगल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। वही गुलमोहर एनक्लेव के निवासियों के परस्पर सहयोग से मंदिर प्रांगण में एक वाटर कूलर भी लगाया गया|

इस अवसर पर पंडित राजीव मिश्रा, अध्यक्ष मनवीर चौधरी, जीसी गर्ग, ए के जैन, विनम्र जैन, अनुज बंसल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, विनय कक्कड़, रविंद्र रिहानी, अमित कुमार अग्रवाल, श्रवण कुमार, यश चौधरी, गौरव बंसल, सुभाष गर्ग, सतीश जायसवाल, राहुल त्यागी, राजेश कुमार समेत सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

IMG 20240423 WA0028
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button