आम मुद्दे

करप्शन फ्री इंडिया के स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता में प्रतीक नागर व मनु नागर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

सिकंदराबाद, रफ्तार टूडे। सिकंदराबाद क्षेत्र के शामली स्थित शंभू फार्म हाउस में करप्शन फ्री इंडिया संगठन का 9वे स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं का सम्मान समारोह के तहत सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्रनाथ तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार रामपाल रघुवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शीतला प्रसाद ने एवं संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित किया उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रतीक नागर ने द्वितीय स्थान धनंजय व तृतीय स्थान अंगद ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनु नागर ने द्वितीय स्थान खुशी ने तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्गों के बच्चों को मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र नाथ तिवारी जी ने प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं अन्य बच्चों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
चौधरी प्रवीण भारतीयों ने कहा कि जब तक प्रत्येक वर्ग के लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्णता ईमानदारी कर्मठता एवं निष्ठा पूर्वक नहीं निभाएंगे तब तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण नहीं हो सकता उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान-आलोक नागर बलराज हूंण प्रेमराज भाटी सुशील प्रधान मनोज अधाना आदेश पहलवान राजकुमार पीलवान प्रेम प्रधान राकेश नागर देवेंद्र प्रमुख रणवीर प्रमुख डॉ दीपक शर्मा हरदत्त खलीफा धीर सिंह भाटी बसंत भाटी पिंटू ओमकार निशंक संजय भैया वेदपाल चपराना दिनेश नागर संत पृथ्वी भास्कर रिंकू बैसला आदि लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button