Uncategorized

फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अपने आप लॉगआउट हो रहे अकाउंट, विश्व भर के लोगों को साइबर अटैक का डर

दिल्ली, रफ्तार टुडे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से यूजर्स परेशान हैं। ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। विश्व भर के लोगों को साइबर अटैक का डर सता रहा है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा यह ट्विटर (X) एक की कोई नई चाल है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फरवरी 2024) को अचानक डाउन हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है। इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

30c9157a ef45 4852 a0e1 fd8613c632bb

इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे। लोगों ने इंडिया में यह भी कहा कि मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में आकर इंडिया के साथ Facebook, इंस्टाग्राम डाउन हो गया यह कोई अंबानी की चाल है। लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो शेयर की। इसमें जुकरबर्ग तार काटते नजर आ रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है, जब मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए हैं। फेसबुक पर लोगों को ज्यादा दिक्कत आ रही है। पहली बार फेसबुक खोलने पर जब लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स अपने फोन को स्विच ऑफ-ऑन करने लगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button