सूरजपुर जिला कोर्टग्रेटर नोएडा

Surajpur Court News : "वकील का बेटा बना फौजी अफसर, शोभित खटाना की मेहनत ने छुआ आसमान, एनडीए में चयन पर बार एसोसिएशन ने किया शौर्य-सम्मान", अधिवक्ताओं ने किया फूल-मिठाई से अभिनंदन


ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे।
देश की सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित करने का सपना हर नौजवान का होता है, लेकिन उसे साकार करने का जज़्बा कुछ ही में होता है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है चपरगढ़ गांव निवासी अधिवक्ता नरेंद्र खटाना के सुपुत्र शोभित खटाना ने, जिनका हाल ही में देश की सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर जनपद गौतमबुद्ध नगर की दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने उन्हें बार सभागार में सम्मानित कर एक यादगार क्षण में बदल दिया।


बार सभागार में गूंजा जयघोष, अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाइयां, पहना दी फूलों की माला

गुरुवार को बार सभागार में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं का जोश और गर्व देखते ही बन रहा था। अधिवक्ताओं ने शोभित खटाना का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयों से उनका मुंह मीठा करवाया। माहौल ऐसा था जैसे किसी वीर जवान का स्वागत हो रहा हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने की, जबकि मंच संचालन सचिव अजित नागर एडवोकेट ने किया। सैकड़ों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सामूहिक गर्व और प्रेरणा का केंद्र बन गया।


वकील पिता की विरासत को नई दिशा, बेटा बनेगा रक्षक – ‘कलम से कानून, अब बंदूक से देश रक्षा’

शोभित खटाना एक अधिवक्ता परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता श्री नरेंद्र खटाना वर्षों से गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं। लेकिन शोभित ने पारिवारिक परंपरा के विपरीत एक नया रास्ता चुना — देश सेवा का, वर्दी पहनने का। उन्होंने कानून के गलियारों से आगे बढ़कर अब रक्षा के मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने कहा,

शोभित ने हमें सिर्फ गर्व नहीं दिया, बल्कि अधिवक्ता समाज को यह संदेश भी दिया कि वकीलों के बच्चे भी देश की रक्षा में सबसे आगे खड़े हो सकते हैं।


बचपन से टॉपर, अब बना फौजी अफसर — मेहनत की ऐसी मिसाल जो युवाओं को दिखाए सही दिशा

यह कोई पहली बार नहीं है जब शोभित ने क्षेत्र का नाम रोशन किया हो। वह शुरू से ही शिक्षा में अव्वल रहे हैं। कक्षा 10 में जिले के टॉपर बने, वहीं कक्षा 12 में भी लगभग 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रों में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जेईई जैसी कठिन परीक्षा को भी पास किया है। परंतु उनका सपना था एनडीए में जाना, और उन्होंने इसे साकार किया — बिना किसी कोचिंग के, केवल आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मबल के दम पर।


चपरगढ़ गांव की मिट्टी में उगा ‘फौजी फूल’ — गांव और जिला दोनों का नाम किया रोशन

शोभित का संबंध दनकौर थाना क्षेत्र के चपरगढ़ गांव से है, जहाँ से आज तक बहुत कम युवा एनडीए जैसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हो पाए हैं। गांववालों के लिए यह क्षण गर्व और प्रेरणा से भरा हुआ है। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के साथ-साथ गांव से भी लोग विशेष रूप से आए और उन्होंने शोभित को आशीर्वाद दिया।


अधिवक्ताओं की जुबां से निकली प्रेरणा की बातें – ‘हमारे शोभित पर पूरे बार को गर्व’

बार सचिव अजित नागर ने कहा:

हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चों में आत्मबल, अनुशासन और लगन हो — शोभित उसमें मिसाल बन चुका है।

कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं ने देशभक्ति, मेहनत और सपनों की ताकत पर ज़ोर देते हुए अन्य युवाओं से भी प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अधिवक्ताओं में नीरज भाटी, कपिल शर्मा, श्याम सिंह भाटी, विशाल नागर, अरुण नागर, पवन भाटी, के के भाटी, कृष्ण भाटी, प्रिंस भाटी, कुलदीप सिंह, सचिन भाटी, निशांत भाटी, अंकुश शर्मा, निशांत शर्मा, शिवा त्यागी आदि शामिल रहे।


‘युवाओं के लिए आइकॉन बने शोभित’ — नई पीढ़ी को मिला फौजी रास्ता

आज जब अधिकांश युवा सोशल मीडिया और मोबाइल में उलझे हैं, वहीं शोभित खटाना जैसा युवा उम्मीद और उदाहरण बनकर उभरा है। वह उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सीमित संसाधनों में भी असीम सफलता का सपना देखते हैं।

अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने समापन वक्तव्य में कहा:

हमें पूरा विश्वास है कि शोभित न केवल देश की सेवा करेगा, बल्कि हमारे जिले और अधिवक्ता समाज का नाम देशभर में रोशन करेगा।


रफ्तार टुडे चैनल से जुड़ें और पढ़ें ऐसी ही प्रेरणादायक खबरें!

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#हैशटैग्स की बौछार – खबर को बनाएं ट्रेंडिंग:

#ShobhitKhatana #NDASuccess #RaftarToday #YoungHero #GreaterNoidaPride #BarAssociationHonor #ChaparGarhPride #ArmyDream #FutureFauji #DefenceSuccessStory #IndianArmyCadet #StudentInspiration #NoidaYouthPower #WithoutCoachingSuccess #BharatKeVeer #NDA2025 #YouthIcons #DeshBhakti #ProudSon #SelfMade #BarToBattlefield #LawyersPride #FaujKaFakir #RisingStarOfIndia #ShauryaSamman #RaftarTodayChannel #InspiringJourney #MotivationalStory


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button