Last Rites of CDS Vipin Rawat and other martyrs today live news and updates | Helicoptor Crash in Tamilnadu | Bipin Rawat Helicopter crash | Helicopter crash ; IAF Chopper Mi-17V5 Live News and Updates | CDS रावत के साथ रहे ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार कुछ देर में, राजनाथ-डोभाल ने दी श्रद्धांजलि
- Hindi News
- National
- Last Rites Of CDS Vipin Rawat And Other Martyrs Today Live News And Updates | Helicoptor Crash In Tamilnadu | Bipin Rawat Helicopter Crash | Helicopter Crash ; IAF Chopper Mi 17V5 Live News And Updates
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली कैंट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का कुछ देर बाद अंतिम संस्कार होगा। आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना, नेवी और एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर्स पहुंच चुके हैं। कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका संस्कार किया जाएगा।

ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का पार्थिव शरीर सेना के बेस अस्पताल से उनके निवास ले जाया गया।

निवास से ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर की अंतिम यात्रा शुरू हुई, जो दिल्ली कैंट के बराड़ सक्वायर पहुंची।

दिल्ली कैंट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देते सेना के अफसर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर भी एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।
जनरल रावत का अंतिम संस्कार शाम 7.15 बजे
CDS जनरल रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। आम जनता कारज मार्ग स्थित आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकती है। सैन्यकर्मी दोपहर 12:30 से 13:30 बजे के बीच अंतिम विदाई देंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनरल रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।