आम मुद्दे

Greater Noida Big Breaking: ऋतु महेश्वरी ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की ठानी, सभी वर्क सर्किलों में किए जाएंगे यह इंतजाम

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने आते ही शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का फैसला कर लिया है। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभागों और परियोजना विभाग के सभी वर्क सिर्कल में प्रदूषण से निपटने के इंतजाम करने के लिए कहा है। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके जरिए लोग प्रदूषण संबंधित शिकायतों को प्राधिकरण तक पहुंचा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि शहर में प्रदूषण के स्तर बढ़ रहा है, जिसको कम करना बेहद ही जरूरी है। जिसके लिए जन स्वास्थ विभाग व परिवहन विभाग के सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कहां वर्क सर्किलों में निर्माणाधीन इमारतों को कवर किया जाए, धूल वाली जगहों पर पानी का छिड़काव किया जाए और जगह-जगह पर एंटी स्मोक गन लगाई जाए। ताकि वातावरण को साफ सुथरा रखा जा सके।

उन्होंने बताया कि अगर निवासियों को कहीं प्रदूषण से कोई भी परेशानी होती है तो वह प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नंबर पर कॉल करके बता सकते हैं। जिसके बाद तुरंत टीम वहां पर पहुंचकर उस समस्या का निस्तारण करेगी। ऐसा करने से लोग एक साफ-सुथरे वातावरण में रह सकेंगे, जो कि एक स्वस्थ जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button