आम मुद्दे

दनकौर रोड से गांव नवादा अमरपुर अटाई कासना मेन रास्ते अत्यंत गड्ढों हो गए है जिससे लोगों के आने जाने में दिक्कत हो रही है

दनकौर, रफ्तार टुडे। नवादा अमरपुर अटोई कासना परी चौक को जोड़ने वाला मेन रास्ता अत्यंत गड्ढों से गड्ढा गड्ढा रोड हो गया है बारिश का मौसम है गड्ढों के कारण कई बार दोपहिया पर चलने वाले स्कूटर मोटरसाइकिल से बच्चे और बच्चियां और आमजन महिलाएं चोटिल हो गई हैं।

इतना बुरा हाल है पिछले कई वर्षों से इस रास्ते को मशीन द्वारा सही नहीं बनाया गया जब जबकि एकादवर्ष साल में कभी-कभी गड्ढे भरने कुछ ठेकेदार द्वारा काम कराया जाता है।
वह भी एक महीना सही नहीं चल पाता और फिर कई वर्षों तक उसी दशा से गुजरना पड़ता है।

शायद दनकौर के पास गांव नवादा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हाइटेक सिटी में नहीं आता हो सरकार के जनप्रतिनिधि इस गांव से अवगत ना हो शासन प्रशासन का यह रास्ता ना हो इसलिए गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहां की समस्या के बारे में पहले भी समस्या समाधान पर अवगत करा चुके हैं

लेकिन उसके बावजूद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान गांव नवादा के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आने जाने मैं भी काफी परेशानी हो रही है जो भी कर्मचारी व ठेकेदार अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं मानक द्वारा काम करना नहीं चाहते उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। और अधूरे पड़े कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button