आम मुद्दे

चुनावी जनसंवाद में डा महेश शर्मा पहुंचे ग्रेनो वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी समेत कई सोसाइटी

नोएडा, रफ्तार टुडे। 2024 के चुनावी शंखनाद से पहले भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा सेक्टर 1 स्थित सोसायटियो में चुनावी जनसंवाद के लिए पहुंचे इन सोसायटियो में फ्लोरा हेरिटेज अरिहंत अंबर, AIG रॉयल और ट्राइडेंट एंबेसी शामिल है।

ट्राइडेंट एंबेसी के क्लब हाउस में सांसद डॉ महेश शर्मा को भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक ज्योत्सना सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया । उसके बाद सोसायटी की ओर से अध्यक्षता करते हुए यहां व्याप्त समस्याओं के लिए संदीप परमार ने मांग पत्र दिया । जिसमें सोसाइटी की बाहर की सड़क की दुर्दशा और उसको ठीक कराने को प्रमुख रूप से बताया गया । इसके साथ ही ओपन जिम, ग्रेनो प्राधिकरण से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने की मांग की । सोसाइटी के लोगो की समस्याओ पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण करने करने का आश्वासन दिया ।

IMG 20230730 WA0003

कार्यक्रम में सोसाइटी की ओर से पी डी जोशी, नरेश शर्मा समेत सोसाइटी के कई लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button