आम मुद्दे

43वां दास धर्म सेवादारी दिवस समागम 

दिल्ली, रफ्तार टुडे। सचखण्ड नानक धाम इन्द्रपुरी लोनी हुजुर महाराज दर्शनदास दरबार में चार दिवसीय दास धर्म दिवस समागम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। यह समागम 15 फ़रवरी से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर देश विदेश जिनमे यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व् अफ्रीका से हजारो की संख्या में श्रद्धालू यहाँ पहुच रहे हैं। 

सचखण्ड नानक धाम के प्रमुख परम सन्त महाराज त्रिलोचन दास जी द्वारा इस समागम को लोक कल्याण हेतु समर्पित किया गया है जिसके अंतर्गत सचखण्ड नानक धाम की ओर से निशुल्क मेडिकल कैम्प, नेत्र चिकित्सा शिविर, गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जायेंगी, साथ ही यहाँ 24 घंटे लंगर का भी प्रबंध किया जा रहा है।

संस्था के संरक्षक दास हैरी भोगल व् दास दीपक मारवाह ने बताया कि समागम में विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्य बुद्धिजीव, सन्त व् सभी धर्मो के अनुयायी अपनी शालीन उपस्थिति से समागम की गरिमा बढ़ायेंगे, समागम में प्रतिदिन सत्संग कीर्तन और ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

समाज सेवी सत्य भूषण जैन ने कहा की इस समागम में अग्रवाल व् जैन धर्म के लोग भी सम्मिलित होंगे।  धर्म सेवादारी दिवस समागम के अवसर पर 16 फरवरी को इंटरनेशनल पीस ऑन अर्थ कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी जिसमें लन्दन से मुख्य अतिथि बॉब ब्लैकमैन (मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट ऑफ़ यूनाइटेड किंगडम) उपस्थित रहेंगे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button