पलवल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
हरियाण के पलवल में नेशनल हाइवे-19 (NH) पर बाबरी मोड़ के पास ईको कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ईको सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
यूपी के मुथरा की शंकरपुरी कॉलोनी निवासी धीरी सिंह ने होडल पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा लोकेश और जीजा गंगाप्रसाद शादी के कार्ड बाटने के लिए ईको गाड़ी में पलवल गए थे। उसके पास रात के करीब एक बजे फोन आया कि लोकेश और गंगा प्रसाद का नेशनल हाइवे स्थित बाबरी मोड़ के निकट किसी अज्ञात वाहन से हादसा हो गया है।
सूचना पाकर वह तुरंत अपने अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। वहां देखा की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण जीजा गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उसका बेटा लोकेश गंभीर रुप से घायल था।