शिक्षा

ग्रैंड माँ प्री स्कूल एंड डे केयर ने बनाया दान उत्सव

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रैंड माँ प्री स्कूल एंड डे केयर द्वारा दान उत्सव “ देने का त्यौहार” ! इस उत्सव द्वारा हमे एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी समझते हैं एवं दूसरों की समस्याओं को भी समझ सकते हैं।

सभी बच्चों ने बड़े हर्ष और उल्लास से अपने कपडे, खिलोने एवं स्टेशनरीका सामन उन बचों से बाटा जो किसी कारण सक्षम नहीं अपने लिए यह सब लेने में। बच्चों ने दूसरों के साथ अपने नए पुराने खिलोने बाँट कर ख़ुशी का अनुभव किया एवं आगे बढ़कर मदद करने की प्रेरणा ली।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button