देशप्रदेश

No measures are being taken yet regarding increasing pollution, Ballabhgarh was the second most polluted city on the second day | बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभी नहीं किए जा रहे कोई उपाय, दूसरे दिन बल्लभगढ़ दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा

फरीदाबाद41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
14939cbd d694 40f4 a4fb 6452f2ad461f 1634304725

शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई तैयारी नहीं हो पायी है। हैरानी की बात ये है कि कमीशन फार एयरक्वालिटी मैनेजमेट इन एनसीआर की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्रेप लागू नहीं करवा पाया। यही नहीं किसी भी विभाग की कोई जिम्मेदारी तक तय नहीं हो पायी है। शुक्रवार को आंकड़ों पर नजर डालें तो बल्लभगढ़ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पहले स्थान पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर रहा। गुरुवार को बल्लभगढ़ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टाप पर रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 271 रिकॉर्ड किया गया। जबकि फरीदाबाद का 241 रहा। इसके अलावा राजस्थान का भिवाड़ी शहर 281 के साथ पहले स्थान पर रहा। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बल्लभगढ़ एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का 236, ग्रेटर नोएडा का 238 रिकॉर्ड किया गया।

छुट्‌टी मना रहे अधिकारी-कर्मचारी

शुक्रवार को विजयादशमी का पर्व होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी छुट्‌टी मनाते रहे। किसी भी विभाग ने प्रदूषण रोकने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किए। शनिवार और रविवार को भी अवकाश है। ऐसे में अब सोमवार से ही कुछ हरकत होने की संभावना है। हरियाणा राज्या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बल्लभगढ़ के रीजनल आफीसर दिनेश कुमार का कहना है कि डीसी जितेंद्र यादव के माध्यम से विभागों की जिम्मेदारी तय कराई जा रही है। जल्द ही विभाग अपना काम शुरू करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button