- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- The Murder Of The Girl By Stabbing Her With A Knife, The Former Lover Was Accused; CCTV Footage Of The Incident Caught By The Police
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मृतक डॉली बब्बर
द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर इलाके में 22 साल की डॉली बब्बर नामक युवती की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद से मुख्य आरोपी फरार है। उसका नाम अंकित गाबा है, जिसे पुलिस तलाश रही है। उसके दो साथी भी मामले में शामिल हैं। देर रात पुलिस को इस केस की सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृत युवती परिजनों के साथ ओम विहार इलाके में रहती थी। पुलिस की जांच में पता चला डॉली और अंकित के बीच पहले दोस्ती थी।
इनके बीच कुछ समय पहले लड़ाई हो गई थी। हालांकि डॉली के परिजनों ने अंकित के साथ उसकी दोस्ती की बात से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक डॉली पहले इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। डॉली सोमवार रात लगभग 12 बजे घर के नजदीक सामने वाली गली में गई थी। उसने परिजनों से कहा था उसकी फ्रेंड का बर्थडे है।
वह केक कटवा कर आ रही है। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। देर रात पुलिस घर पहुँची, जिसके बाद उन्हें पता चला। उनकी गली से लगभग सौ 200 मीटर की दूरी पर डॉली अचेत और जमीन पर ही बैठी अवस्था में थी। उसके शरीर पर कई जगह घाव थे। बताया गया है डॉली की हत्या में उनकी कॉलोनी में रहने वाले अंकित गाबा का हाथ है। घटना के समय अंकित के साथ मनीष और हिमांशु नाम के दो युवक भी थे।
युवती खुद को बचाने के लिए मनीष व हिमांशु से मदद मांग रही थी
पुलिस ने पीड़ित परिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई, अंकित गाबा डॉली के ऊपर वार करता नजर आया। डॉली खुद को बचाने के लिए मनीष और हिमांशु से मदद मांग रही थी। उनके पीछे खुद को छुपा रही थी। अंकित ने डॉली के बाल पकड़कर उसे जमीन पर घसीटा भी और चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी।