आम मुद्दे

HIMT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा द्वारा छात्रों को विशेष तकनीकी में दक्ष बनाने के लिए बहुविषयक अनुसंधान के ‘सेन्टर आफ एक्सीलेंस की शुरुआत टेक्नोलेज के सहयोग से की गयी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा द्वारा छात्रों को विशेष तकनीकी में दक्ष बनाने के लिए बहुविषयक अनुसंधान के ‘सेन्टर आफ एक्सीलेंस (COE) की शुरुआत टेक्नोलेज के सहयोग से की गयी।
बहुविषयक अनुसंधान के ‘सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस (COE) का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, संस्थान के चेयरमैन श्री एच.एस. बंसल, सचिव श्री अनिल बंसल, टेक्नोलेज के सी.ई.ओ. श्री आनन्द ठाकुर व सी.एफ.ओ. श्री सुत्यांशु श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्थान द्वारा इस तरह के कोर्स की शुरुआत करना क्षेत्र के छात्रों के लिए एक अच्छी पहल है। इससे छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है साथ ही इस बात का पता चलता है कि छात्र उस विशेष क्षेत्र में कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिस समाज में हम रहते हैं उसके प्रति हमारे दायित्व होते हैं, उनका निर्वहन हमें कत्र्तव्यता के साथ करना चाहिए तथा आधुनिक तकनीकी का सदुपयोग करना चाहिए।

चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल जी ने बताया कि संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों- प्रबन्धन, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, जैव तकनीकी, लाॅ तथा शिक्षा आदि के विशेष क्षेत्रों का प्रशिक्षण प्रदान कर उसमें उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा अर्थात् छात्र कक्षाओं के अध्ययन के साथ-साथ विशेष क्षेत्रों की ट्रेनिंग भी लेंगे। ऐसे छात्र जब अपनी शिक्षा पूरी कर निकलेंगे तो वे किसी विशेष क्षेत्र में दक्ष होंगे और ये नौकरी के लिहाज से पूरी तरह उपयुक्त होंगे।

डायरेक्टर जनरल डाॅ. टी. दुहान ने बताया कि यह कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के माॅडल पर आधारित है, जो छात्रों को सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावारिकता पर बल देता है। टेक्नोलेज के सी.ई.ओ. श्री आनन्द ठाकुर ने कहा कि यह पारंपरिक क्षेत्रों से बिल्कुल अलग है और आधुनिक समय का आवश्यकता है।

जिससे छात्र अपनी कार्यशैली को असाधारण बनाता है। डायरेक्टर आई.टी. डाॅ. नीरज शर्मा ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को किसी भी क्षेत्र में उंचाइयां प्राप्त कर उत्कृष्टता के रूप में विकसित करना है ताकि वे अधिक सशक्त बन सकें।

कार्यक्रम में डाॅ. समीर रस्तोगी, डाॅ. टी.के. अग्रवाल, डाॅ. अजय शर्मा, डाॅ0 मनोरमा, डाॅ. दिनेश सिंह, प्रो0 नरेन्द्र उपाध्याय, प्रो0 मुकेश भारद्वाज, वीरपाल सिंह व छात्र उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
04:54