फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बनकर बाइक सवार बदमाश ने कार सवार एक बुजुर्ग को रास्ते में पकड़ लिया। उन पर अश्लील फिल्म देखने का आरोप लगाकर जांच के नाम पर 35 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया। खास बात ये है कि फर्जी पुलिसकर्मी जिस बाइक पर आया था उसमें नंबर प्लेट तक नहीं थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 15ए निवासी कृष्ण कुमार गिरधर ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि शाम करीब 4 बजे वह कार से श्रमिक काॅलोनी से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पम्प से आगे किसी जानकार का फोन आ गया था। उन्होंने गाड़ी साइड में लगाकर फोन सुन रहे थे। उसी समय एक युवक बाइक से आया और कहा कि वह क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी है। आप यहां साइड में गाड़ी खड़ी करके क्या कर रहे हो। बुजुर्ग ने जब उसे बताया कि वह फोन सुन रहे हैं तो उसने कहा कि आप इतने बुजुर्ग होकर अश्लील फिल्म देख रहे हो। मना करने पर तलाशी लेने लगा। इसके बाद जेब में रखे पर्स को निकालकर डैसबोर्ड पर दिया। बातों में लगाकर फर्जी पुलिसकर्मी पर्स में रखे 35000 लेकर मोटर साइकिल से आगे- आगे चलने लगा। उस बाइक में नंबर प्लेट तक नहीं थी। कुछ आगे चलने के बाद वह लापता हो गया।
दरवाजा खोलकर गहने व डेढ़ लाख की नकदी चोरी
एक अन्य घटना में दिलीप कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी साबिर ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि रात में वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। अंदर से गेट बंद था। रात में चोरों ने गेट खोलकर दूसरी मंजिल पर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने व चांदी की गहने और एक लाख पचास हजार नकद चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।