आम मुद्दे

11 मई को कमल का बटन दबाने से माफियाओं और गुंडो की गर्दनें अपने आप दब जाएगी – जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी

गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतम बुध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि 11 मई को कमल का बटन दबाने से माफियाओं और गुंडो की गर्दनें अपने आप दब जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से नगरों का अपेक्षित विकास होगा।

श्री अमित चौधरी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस आईसीयू में पडे़ हैं। इन्हें निकाय चुनाव में आक्सीजन मत दीजिए। आक्सीजन मिलने पर ये फिर गुंडागर्दी शुरू कर देंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने ने भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों का दर्द बखूबी जानती है। जबकि अन्य राजनीतिक दलों के चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए नेता गरीबों का दर्द नहीं जानते। यही कारण है कि पहले की सरकारों में सरकारी योजनाओं का सिर्फ 15 प्रतिशत ही जनता तक पहुंचता था और 85 प्रतिशत दलालों और बिचौलियों के जेब में चला जाता था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार में पूरा 100 प्रतिशत धन लाभार्थियों तक पहुंचता है।

भाजपा सरकार ने बिना पक्षपात के सभी के कल्याण के लिये काम किया है। उन्होंने जनता का आवाह्न किया कि भाजपा प्रत्याशियों को जिताइये भी और विरोधियों की जमानत भी जब्त भी करायें।
श्री अमित चौधरी ने कहा कि विपक्षी सरकारों ने माफिया पैदा किये जबकि योगी सरकार ने माफियाओं को साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तबादी पार्टी बनने जा रही है। उन्होेंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस खुद का साथ व खुद का विकास करना जानती हैं। जबकि भाजपा सरकारें सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास लेकर सबको आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प पूर्ण कर रही है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button