आम मुद्दे

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पलटी जुबान, जिलाअधिकारी के साथ बैठक में किसानों को बताया गुंडा, किया अपनी पार्टी(भाजपा) का नुकसान

विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले की बैठक में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई को बताया की किस तरह कुछ किसान संगठन किसानों के नाम पर गुण्डागर्दी कर रहें है

जेवर, रफ्तार टुडे। विधायक ने जिलाधिकारी को बताया की भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने पिछले एक महीने में 40 हजार गाडियाँ फ्री टोल पास कराई हैं किसान यूनियन भानू 39000 गाडिया किसान यूनियन लोक शक्ति 14000 किसान यूनियन अंबावता 24000 गाड़ियां यमुना एक्सप्रेस वे टोल से पार कर आई हैं जबकि जिन किसानों की जमीन प्राधिकरण में गई है।

उनको कोई लाभ नहीं मिलता। यह तथाकथित किसान संगठन अपनी गुंडई के बल पर सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

मेरी मांग है जिलाधिकारी महोदय इन झूठे और थानों की दलाली करने वाले किसान संगठनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें ।

और इनका टोल बंद करें यदि टोल पर सुविधा देनी है तो हरी टोपी को ही क्यों जेवर के आम किसानों को क्यों नहीं?

एसडीएम हो या तहसीलदार थानेदार सभी इन किसानों की गुंडागर्दी के सामने नतमस्तक हैं जो अब नहीं चलेगा इन गुंडे किसानों को थानों की दलाली और एक्सप्रेस वे पर गुंडागर्दी करने का लाइसेंस किसने दिया है जिलाधिकारी ने कहा हम जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी कर ऐक्सन लेंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button