आम मुद्दे

एविअर ग्रुप ऑफ एजुकेशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली, रफ्तार टुडे। एविअर ग्रुप ऑफ एजुकेशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जहाँ एविअर ग्रुप ऑफ मीडिया एंड प्रोडक्शन हाउस लौन्चिंग हुई,जहाँ ब्राइट आउट डोर के CMD योगेश लखानीजी Chief Guest रहे और ब्लिस आयुर्वेदा के CMD भी Chief Guest रहेI

चन्द्र प्रकाश चौहान जी एक स्पेशल गेस्ट रहे जो गंगा नमामि मंत्रालय में हैं एवम दिव्य प्रेम मिशन में संगरक्षक के रूप में जुड़े हुए हैंI इस कार्यक्रम को होस्ट रुपरेखा बनाकर उसे अंजाम देने वाली एवम कार्यक्रम को होस्ट करनेवाली अविअर ग्रुप की HOD एवम हिल्सवन स्टूडियोज की CEO अलंकृता मानवी वहां रही जिन्होंने योगेश लखानी एवम डॉ नितिन अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड के सबसे बड़े सुपरस्टार देवा धामी की फिल्म केदार का ट्रेलर एवम पोस्टर भी रिलीज़ करवायाI केदार अगले महिने रिलीज़ होने जा रही है।

केदार,
केदार सिंह नेगी नामक एक ऐसे युवक की कहानी है जो उत्तराखंड के एक साधारण परिवार से है और एक छोटा मोटा पर जुनूनी मुक्केबाज़ हैI उसका एक ही सपना है की वो अपने गाँव में पिता के नाम से एक बहुत बड़ा अस्पताल बनाये,पर हालात उसे दिल्ली आके नौकरी करने पर मजबूर कर देते हैं,उसे वहां पर बहुत सी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है I पर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था,और किस्मत ने अपना रुख तब बदला जब उसको विश्व के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ रोंनी से लड़ने के लिए चुना गया I

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button