देशप्रदेश

Revenue department paid Rs 12 crore to contractor on fake bills, division commissioner handed over investigation to SDM | फर्जी बिलों पर राजस्व विभाग ने ठेकेदार को किया 12 करोड़ का भुगतान,​​​​​​​ डिविजन कमिश्नर ने एसडीएम को सौंपीं जांच

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Revenue Department Paid Rs 12 Crore To Contractor On Fake Bills, Division Commissioner Handed Over Investigation To SDM

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
orig orig751597274196 1635630584

विशेषज्ञों द्वारा दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर इस बार डीडीएमए के द्वारा यमुना नदी पर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर इस बाद रोक लगा दी है। इससे पहले यमुना नदी के घाटों पर छठ पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा व अन्य इंतजामों में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों ने संबधित एसडीएम के द्वारा वर्ष 2018-2019 के दौरान छठ घाट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाने पर एतराज के बाद भी ठेकेदार को 12 करोड़ रुपए का बिल पास कर दिया। व्हिसल ब्लोअर के द्वारा उपलब्ध करवाए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों ने वर्ष 2018-2019 के दौरान ठेकेदार ने जिन कार्यों का बिल दिया वो समान ही नहीं खरीदे गए, वह काम ही नहीं हुआ।

व्हिसल ब्लोअर के अनुसार इस बात का प्रमाण संबधित एसडीएम का वह पत्र है जिसने ठेकेदार के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात को गलत बताया है पर इसके बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार विनीत गोयल को सीसीटीवी कैमरे लगाने का भुगतान कर दिया है।

राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत, एसडीएम को जांच का आदेश
व्हिसल-ब्लोअर के द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल, सीबीसी, मुख्यमंत्री, एंटीक्रप्शन, डिविजनल कमिश्नर को 2 बार दी गई शिकायत पर डिविजन कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए बिना काम ठेकेदार को डिविजन कमिश्नर कार्यालय द्वारा भुगतान मामले में श्याम नाम मार्ग एसडीएम आरआर सिंह को जांच का आदेश दिया है। अब इस मामले में एसडीएम राजस्व विभाग के पूर्व कर्मचारी मुरली मनोहर और विनीत गोयल ठेकेदार के साथ गठजोड़ सहित बिना काम 12 करोड़ रुपए भुगतान का जांच करेंगे।

गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हमें व्हिसल ब्लोअर से बिना सामान की खरीद किए, बिना काम के विभाग के एक कर्मचारी के सहयोग से ठेकेदार को राजस्व विभाग कार्यालय द्वारा 12 करोड़ रुपए के भुगतान करने का काफी पुराना मामला सामने आया है। इस शिकायत पर हमने एक एसडीएम को जांच का आदेश दिया है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।
-संजीव खिरवार, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, डिविजनल कमिश्नर, दिल्ली

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button