स्वास्थ्य

ग़ाज़ियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए स्कूल किया गया बंद

रफ़्तार टुडे, ग़ाज़ियाबाद। गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. 3 दिन सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. दरअसल, कक्षा 3 का एक छात्र और कक्षा 9 का एक छात्र 3 दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे. परिजनों से कॉन्टेक्ट करने पर दोनों छात्रों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया.

इसके साथ ही गार्जियन को अपने बच्चों पर नजर बनाये रखने और जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। ईस्टर हॉलिडे के बाद सामान्य क्लासेज शुरू हो जाएंगी। बता दें कि इस बीच फिर से देश में कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। दिल्ली में भी कई नए मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि तीसरी लहर का कहर समाप्त होने के बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पाबंदी हटा ली गई हैं। इसके साथ ही सभी जरूरी गतिविधियों को भी बहाल कर दिया गया है। कोविड केस में गिरावट के बीच स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button