ताजातरीनप्रदेश

Samyukt Kisan Morcha Core Committee Meeting Underway – कृषि कानून: संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक शुरू, आगे की रणनीति पर मंथन

एएनआई, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 20 Nov 2021 12:27 PM IST

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि क़ानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चल रही है। बैठक के बाद किसानों की अगली रणनीति का एलान किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। बैठक में आगे की रणनीति तैयार करने पर मंथन किया जा रहा है। बैठक के बाद किसानों की अगली रणनीति का एलान किया जाएगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि क़ानूनों को निरस्त करने की घोषणा की थी।

169 6198a58e23ebb

एमएसपी की गारंटी वाले कानून तक जारी रहेगा आंदोलन: संयुक्त मोर्चा 

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को बयान जारी किया है कि अभी उनकी लड़ाई पूरी नहीं हुई। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को किसानों के धैर्य की ऐतिहासिक जीत करार देते हुए मोर्चा ने कहा, कानून वापसी की संसदीय प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी के फैसले का स्वागत तो किया लेकिन साथ ही आंदोलन के एक वर्ष के दौरान लगभग 700 किसानों की मौत के लिए केंद्र सरकार की जिद को जिम्मेदार ठहराया। जारी बयान में मोर्चा ने कहा, लखीमपुर में किसानों की हत्या भी सरकार के रवैये का ही नतीजा है। 

मोर्चा ने इस मामले में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग भी दोहराई। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य ऋषि पाल अंबावत ने अमर उजाला को बताया कि अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मोर्चे का 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाला आंदोलन जस का तस रहेगा। यही नहीं, मोर्चे के सदस्य अपनी मांगों को माने जाने तक पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान हर क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार भी करेंगे।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button