आम मुद्दे

दनकौर बाईपास पर जलभराव की समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।: यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले दनकौर कस्बे के खेड़ा देवतभाई पास जो पिछले एक वर्ष से जलभराव एवं गड्ढा युक्त है। जिस वजह से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

AF6D47FA 61E2 49C2 B319 9F77E10AF746

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कस्बा दनकौर का बाईपास रोड जो खेड़ा देवत से डेरिन मार्ग से जुड़ता है वह मार्ग पिछले लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से गड्ढा युक्त एवं जलभराव युक्त है जिस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक तो कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं छोटी कार का निकलना भी दुश्वार है। उन्होंने बताया कि दनकौर का यह बाईपास मार्ग क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को जोड़ता है और दनकौर में लगने वाले जाम से भी निजात दिलाता है। इस संदर्भ में पहले भी यमुना प्राधिकरण में अधिकारियों को संबोधित पत्र दिए गए हैं लेकिन कार्यवाही नहीं हुई है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में रोष है। चौधरी प्रवीण भारतीय कहां की ज्ञापन देने के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय चौधरी प्रेम प्रधान राकेश नागर नीरज भाटी राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button