आम मुद्दे

किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला

नोएडा, रफ्तार टुडे। किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ पार्टी कार्यालय में मिला। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर 25 अप्रैल से शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों पर 6 जून को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने और 33 किसानों को जेल भेजने की घटना से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

अखिलेश यादव ने बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन का निर्देश दिया जिसमें पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक सहित विधायक और पार्टी पदाधिकारी रहेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 16 जून को किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगा। अखिलेश यादव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सपा नेता बबलू चौहान, संजय त्यागी,महकार सिंह तंवर आदि मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button