अमर उजाला ब्यूरो, दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Wed, 01 Dec 2021 09:37 PM IST
सार
राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर एक महिला पत्रकार पर फिजिकल टच करने का आरोप लगाया है। सवाल के जवाब में टिकैत ने महिला से भाग जाने के लिए कहा।
राकेश टिकैत, फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने अड़ियल रवैये और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बुधवार को उन्होंने आपा खोते हुए एक टीवी पत्रकार पर बदतमीजी करने और फिजिकल टच करने का आरोप लगा दिया।
टीवी चैनल का नाम लेते हुए कहा कि मुझे कोई जवाब नहीं देना है। टिकैत ने अपने समर्थकों से कहा कि महिला पत्रकार का वीडियो बनाओ। यह वाकया उस वक्त का है जब महिला पत्रकार गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत से एक सवाल कर रही थी।
सवाल पूछने के दौरान पहले तो टिकैत ने जवाब देने से इनकार किया। उनके समर्थन में मौजूद किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद टिकैत ने पत्रकार पर फिजिकल टच और बदतमीजी करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आप भारत को बदनाम करती हैं। इतना ही नहीं टिकैत ने पत्रकार से भाग जाने के लिए भी कहा। महिला पत्रकार का आरोप है कि टिकैत व उनके लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की।
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने अड़ियल रवैये और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बुधवार को उन्होंने आपा खोते हुए एक टीवी पत्रकार पर बदतमीजी करने और फिजिकल टच करने का आरोप लगा दिया।
टीवी चैनल का नाम लेते हुए कहा कि मुझे कोई जवाब नहीं देना है। टिकैत ने अपने समर्थकों से कहा कि महिला पत्रकार का वीडियो बनाओ। यह वाकया उस वक्त का है जब महिला पत्रकार गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत से एक सवाल कर रही थी।
सवाल पूछने के दौरान पहले तो टिकैत ने जवाब देने से इनकार किया। उनके समर्थन में मौजूद किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद टिकैत ने पत्रकार पर फिजिकल टच और बदतमीजी करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आप भारत को बदनाम करती हैं। इतना ही नहीं टिकैत ने पत्रकार से भाग जाने के लिए भी कहा। महिला पत्रकार का आरोप है कि टिकैत व उनके लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की।
Source link