सूरजपुर जिला कोर्टराजनीति

Samajwadi Party News : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ समाजवादी अधिवक्ता सभा ने खोला मोर्चा, सुरजपुर थाने में FIR दर्ज कराने को लेकर दिया कड़ा ज्ञापन, कहा- लोकतंत्र की जड़ों को हिला रही है नफरत की राजनीति

गौतमबुद्ध नगर | रफ्तार टुडे ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त उबाल आ गया जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस मामले ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैलाई, बल्कि समाज में भय और गुस्से का माहौल भी उत्पन्न कर दिया। इसी गंभीर मामले को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा, गौतमबुद्ध नगर ने मोर्चा खोलते हुए आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को थाना सुरजपुर पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर एक लिखित तहरीर सौंपी।


धमकी देने वाला वीडियो बना अशांति का बीज, आरोपी अमरेन्द्र प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग

समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनीत कुमार यादव ने इस मामले को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति देश के एक प्रमुख विपक्षी नेता को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दे रहा है, वह न सिर्फ एक नेता को, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द को सीधा निशाना बना रहा है। तहरीर में उन्होंने आरोपी की पहचान अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में करते हुए उसकी फेसबुक आईडी समेत वीडियो का लिंक भी सौंपा है।


वीडियो में दिखे अन्य युवक भी समान रूप से दोषी, समाज में फैलाई जा रही है नफरत

एडवोकेट विनीत कुमार यादव ने कहा कि वायरल वीडियो में आरोपी अकेला नहीं है। उसके साथ अन्य युवक भी मौजूद हैं, जो या तो चुपचाप खड़े हैं या उसे उकसा रहे हैं। इससे साफ है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की निजी राय नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और सामूहिक प्रयास है जो राज्य की कानून-व्यवस्था को चुनौती देता है और आम नागरिकों के बीच डर और भ्रम का वातावरण पैदा करता है।


कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – अधिवक्ता सभा

इस मामले को लेकर अधिवक्ता सभा के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी अधिवक्ता सभा आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं जैसे कि धारा 505 (सार्वजनिक शांति भंग करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी), और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

JPEG 20250417 150643 2797510218775375845 converted
एडवोकेट विनीत ने कहा- लोकतंत्र की जड़ों को हिला रही है नफरत की राजनीति

थाना सुरजपुर में दी गई तहरीर में क्या कहा गया?

तहरीर में लिखा गया है कि —
“यह वीडियो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि यह प्रयास सिर्फ श्री अखिलेश यादव जी के जीवन को खतरे में डालने का नहीं, बल्कि प्रदेश की शांति व्यवस्था को भंग करने का है। यदि ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भविष्य में और बड़े सामाजिक तनाव का कारण बन सकता है। हम मांग करते हैं कि तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।”


समाजवादी अधिवक्ताओं का दमदार समर्थन – जुटे कई बड़े नाम

इस तहरीर के साथ समाजवादी अधिवक्ता सभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे —
राष्ट्रीय सचिव राकेश गौतम एडवोकेट, प्रदेश सचिव अजय यादव, महासचिव सुनील नागर इमलिया, उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, सचिव उपेन यादव, एडवोकेट जॉनी यादव, और एडवोकेट अनिल नागर। सभी ने एक स्वर में इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे समाज के लिए कलंक बताया और आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।


लोकतंत्र की हत्या का प्रयास, सपा नेताओं ने कहा – नफरत की राजनीति के खिलाफ उठेगा हर कानूनी कदम

इस मौके पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि वर्तमान समय में नफरत की राजनीति किस स्तर तक पहुंच चुकी है। एक जनप्रतिनिधि, जो लाखों लोगों की आवाज है, को धमकी देना संविधान पर हमला करने के समान है। समाजवादी अधिवक्ता सभा ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और हर कानूनी रास्ता अपनाते हुए न्याय सुनिश्चित करवाएगी।


#RaftarToday #AkhileshYadav #SPNews #SamajwadiParty #SurajpurThana #FIR #HateSpeech #UPPolitics #GreaterNoida #NoidaNews #AdvocateAction #DemocracyUnderThreat #LegalAction #LawAndOrder #ViralVideo #BreakingNews #LakhimpurKheri #अखिलेश_यादव #समाजवादी_पार्टी #गौतमबुद्धनगर #सुरजपुर_थाना #रफ्तार_टुडे


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
रफ्तार टुडे WhatsApp चैनल से जुड़ें

Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button